प्रिय सांसद मनोज तिवारी जी,
बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, व्लादिमीर पुतिन, ह्यूगो शावेज से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक ने लोगो के आग्रह पर मंच पर गाना गाया है। मोदी जी तो पूर्वोत्तर में ड्रम भी बजा चुके हैं।
"एक सांसद से कह रही है गाना गाइये, इनको मंच से उतारिए, इन पर कारवाई किया जाए ।"
एक शिक्षिका के छोटे से आग्रह पर आपने अभद्रता की जो मिसाल पेश की है उससे न सिर्फ आपके संसदीय क्षेत्र बल्कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की गरिमा को भी ठेस पहुंचा है। कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के वरदान के मूल्य को भी आप नहीं समझ पाए ?
मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की वो शिक्षिका आपसे ज्यादा संघर्ष करके अपना रास्ता तय की होंगी, मंच पर आपको इस तरह से कभी बात नहीं करना चाहिए था, आप सिंगर टर्न्ड पॉलिटिशियन हैं ये कौन नहीं जानता है, ऐसे आग्रह तो आते रहेंगे। अब जनता को क्या पता की सांसद बन जाने से कलाकार अपनी कला को भूल जाता है।
खैर अब आप सांसद हैं, बड़े लोग हैं। आगे से किसी भी उद्घाटन में आपसे कोई ऐसा आग्रह नहीं करेगा। हाँ वो एक आग्रह मेरा भी है शाहरुख़ भाई की 'फैन' मूवी में उछल उछल के जो भोजपुरी गाना सांसद होते हुए आप गाए हैं 'दिलवा तोहरे जबर्दस्त फैन हो गइल' उसको भी हटवा लीजिये।
-आपका पूर्व प्रशंसक
0 comments:
Post a Comment
आपकी विशिष्ट टिप्पणी.....